लखनऊ, यशभारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारतजोड़ो न्याय यात्रा आज मणिपुर से शुरु हो चुकी है। वहीं इस यात्रा को लेकर अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ही तंज कस दिया है। उन्होंने यात्रा के मुहूर्त को लेकर यह बात कही।
यह बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता राम मंदिर के मुहूर्त पर सवाल उठा रहे थे, मुहूर्त का विश्लेषण कर रहे थे। उन्हें यह तो मालूम होना चाहिए कि आज रात से पंचक लग चुके हैं जो 18 जनवरी तक लगे रहेंगे। हमारे शास्त्रों के अनुसार पंचक में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। पंचक में इस यात्रा को शुरु कराया जा रहा है, तो मैं तो भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे इस यात्रा पर भी अपनी कृपादृष्टि बनाएं और राहुल गांधी पर भी कृपा दृष्टि रखें।