जबलपुर यशभारत। कटंगी रोड सूरतलाई में बुधवार शाम एक नारियल गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद घटना की सूचना तत्काल नगर निगम दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक एक लाख की क्षति हो चुकी थी। स्टॉक में रखा नारियल समेत अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ALSO REED-AC Side Effects अगर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल ज्यादा करते हो तो यह सेहत के लिए होती नुकसानदायक जाने इसके प्रभाव
3 दमकल वाहन पहुंचे, लगे डेढ़ घंटे-
जानकारी के मुताबिक सूरतलाई के पास धाम सिंह ठाकुर का नारियल गोदाम हैं जिसमें बुधवार शाम 7:30 बजे आग भडक़ गई। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल के 3 वाहन मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ALSO REED-Range Rover की ये धाकड़ एसयूवी कार,के आगे Mahindra Thar भी हो गयी गार्डन-गार्डन लाजवाब लुक और फीचर्स देख उड़ा देंगे होश

एक लाख की क्षति-
गोदाम मालिक के मुताबिक इस अग्नि हादसे में करीब एक लाख की क्षति हुई हैं। आग कैसे लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल सका हैं। घटना से स्टॉक में रखी नारियल से भरी बोरियों समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया है।