भोपाल

सीएम मोहन के साफ निर्देश, वीआईपी दौरों से जनता को न हो परेशानी

BHOPAL. शपथ ग्रहण के बाद सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर प्रशासनिक कसावट को लेकर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को साफ ताकीद दी कि प्रदेश में वीआईपी दौरों के दौरान आम जनता को कोई कष्ट न हो, इसका खास तौर पर ध्यान रखा जाए। साथ ही समस्त प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ रहे साथ ही शहरों में यातायात को सुगम रहे इसके लिए जरूरी उपाय अपनाने होंगे।

जनसुनवाई की जनसमस्याएं प्रतिदिन निराकृत करें
सीएम यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पटवारी और ग्राम स्तर के अधिकारी-कर्मचारी जनता को आवश्यक सेवाएं देने के लिए मुख्यालय से लेकर मैदानी स्तर पर सक्रिय रहें। साथ ही सीएम ने पुलिस कर्मियों की आवास व्यवस्था को बेहतर बनाने की रूपरेखा तैयार करने कहा है। सीएम ने अधिकारियों को कहा है कि मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई महज खानापूर्ति न रहे, इसमें आने वाली जनसमस्याओं का प्रतिदिन निराकरण करना होगा।

Related Articles

Back to top button