9 अबोध बच्चों की अकाल मौत पर सीएम ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : दीपक और संदीप को जिले से हटाकर संदीप को बनाया सागर जिले का कलेक्टर, एसपी भी बदले गए, स्वास्थ अधिकारी सस्पेंड
दीपक आर्य की जगह संदीप जीआर होंगे सागर कलेक्टर, अभिषेक तिवारी की जगह विकास सहवाल को बनाया एसपी, एसडीएम व ज्वाइंट कलेक्टर संदीप सिंह भी हटाए गए
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी को तत्काल हटाते हुए छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर और रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल को सागर जिले का कलेक्टर और एसपी तैनात किया है। इनके अलावा रहली एसडीएम व ज्वाइंट कलेक्टर संदीप सिंह को भी यहां से हटकर वल्लभ भवन अटैच किया गया है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर के स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।यह आदेश रविवार की देर रात जारी किए गए हैं।
सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना सनोधा के ग्राम शाहपुर में दीवार गिरने के हादसे में 9 अबोध बच्चों की अकाल मौत हो गई थी। बच्चों को तत्काल मेडिकल सहायता व सुरक्षा देने में लापरवाही बरतने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिले के प्रशासन तंत्र को जिम्मेदार माना है। जिसके चलते उन्होंने देर रात कड़ा निर्णय लेते हुए उक्त आदेश जारी किए हैं।
इस आदेश के तहत कलेक्टर दीपक आर्य को सागर से हटाकर वल्लभ भवन अटैच किया है। इसी तरह एसपी अभिषेक तिवारी को भी पीएचक्यू अटैच किया गया है। इनके अलावा ज्वाइंट कलेक्टर संदीप सिंह को भी यहां से हटकर जीएडी भोपाल में अवर सचिव बनाया गया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेश पर सागर जिले के कलेक्टर के तौर पर छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर तथा रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल को सागर जिले के एसपी की कमान सौंपी गई है। वहींं छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ पार्थ जैसवाल को छतरपुर कलेक्टर बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को घटना में लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेदार बताते हुए सागर से हटाए जाने की जानकारी सार्वजनिक की है।