ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस के क्लर्क ने उड़ाए 1 करोड़ रुपए, जांच के बाद हुआ बड़ा खुलासा
खरगोन, एजेंसी। शासन को चपत लगा कर करीब डेढ़ करोड़ की राशि को हड़पने वाले अपराधियों पर कार्रवाई करते हुये कसरावद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अपराध मे शामिल मुख्य आरोपी बाबू ने अपने पुत्रों व साले के खातें में शासकीय राशि ट्रांसफर कर दी थी।कसरावद के थाना प्रभारी एम आर रोमड़े ने बताया कि 19 तारीख को आनंद पटले वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी खरगोन ने रिपोर्ट की थी। उन्होंने बताया कि राजेश कुमार गुप्ता सहायक ग्रेड 2 विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कसरावद द्वारा गलत तरीके से शासन की राशि 1,38,51,352 रुपये को अपने स्वयं के व अपने लड़के तथा साले के खाते में ट्रांसफर कर लिया है।
2018-19 से 2023 के कार्यकाल के दौरान फर्जीवाड़ा
गुप्ता ने सन् 2018-19 से 2023 तक के कार्यकाल के दौरान उक्त फर्जीवाड़ा कर अवैध लाभ लिया। विभागीय जांच करने पर उक्त गड़बड़ी सामने आने पर आनंद पटले वरिष्ट जिला कोषालय अधिकारी खरगोन की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश कुमार गुप्ता के विरुद्ध थाना कसरावद पर धारा 420, 409 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना शुरू की गयी।विवेचना के दौरान आरोपी राजेश कुमार गुप्ता पिता रामचंद्र गुप्ता उम्र 52 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कसरावद में पेश किया, जहां से आरोपी उपजेल कसरावद में बंद है। उसने उक्त राशि को अपने दो पुत्रों चेतन गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी शाहपुरा गोगांवा और हिमांशु गुप्ता व अपने साले पंकज गुप्ता पिता पंढरीनाथ गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी झिरनिया के खाते में डाल दी थी।