पनागर खजरी खिरिया में अजवाइन का पौधा खाकर बीमार हुए बच्चे: आधा दर्जन बच्चों को हुई उल्टियां, पेट दर्द


जबलपुर, यशभारत। पनागर के खजरी खिरिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ बच्चे अजवाइन का पौधा खाकर बीमार हो गए। करीब आधा दर्जन बच्चों को पेट में दर्द शुरू हो गया और उल्टियां करने लगे। इसकी खबर जब परिजनों को लगी तो वह बच्चों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लेकर पहुंंचे। जहां बच्चों का प्राथमिक उपचार के छुट्टी दे दी गई।
स्कूल में हुए बीमार, बुलाया गया परिजनों को
बताया जा रहा है कि शासकीय प्राथमिक शाला बच्चों को उल्टियां होती देख स्कूल के शिक्षक घबरा गए। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को मैसेज किया गया जिसके बाद दो एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बच्चों को उपचार के लिए रवाना किया गया स्थानीय लोगों द्वारा लगातार संबंधों को फोन लगाया गया किंतु ग्रामीणों को कोई रिस्पांस नहीं मिला जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
108 चालकों ने दिखाई सक्रियता
उक्त घटना की जानकारी लगते ही 108 एंबुलेंस के पायलट मोतीलाल साहू एवं ईएमटी अरविंद कुमार पटेल एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और सभी बच्चों को उपचार के लिए पनागर अस्पताल लाया गया।
इनका कहना है
अजवाइन का पौधा खाकर कुछ बच्चे अस्पताल पहुंचे थे जिनका प्राथमिक उपचार कर घर वापस भेज दिया गया है। सभी बच्चों की हालत सामान्य है।
डॉक्टर संतोष ठाकुर,बीएमओ पनागर