मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लिया भाग

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लिया भाग
‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण
भोपाल, यशभारत। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के परवलिया सड़क स्थित बूथ क्र. 264, जगदीशपुर में स्थानीय स्व सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” को सुना।
कार्यक्रम के प्रसारण के बाद, मुख्यमंत्री ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को एकजुटता और आत्मनिर्भरता का महत्व बताते हुए स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं कई उत्पाद खरीदकर स्थानीय स्वदेशी शिल्पकारों और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, भोपाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री का यह दौरा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर केंद्रित रहा।







