जबलपुर यशभारत।जिले के मझगवा थाना क्षेत्र के बरगी डैम की नहर में एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई जिसमें सवार चार लोग में से दो किसी तरह से निकल कर बाहर आ गए दो युवक लापता पता हैं जिनकी तलाश की जा रही है पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक क्विड कार में जबलपुर से चार लोग सवार होकर सिंधुली ग्राम जा रहे थे उक्त कर जैसे ही कूमी खुर्द रोड पर पहुंची थी कि कार चालक अधारताल कंचनपुर निवासी 29 वर्षीय शुभम विश्वकर्मा अपना नियंत्रण को बैठा और कार जाकर सीधे बरगी डैम की नहर में घुस गई। इस दुर्घटना में चालक शुभम विश्वकर्मा एवं मदार टेकरी मंडी बाबा टोला निवासी अन्नु अंसारी तो किसी तरह से कार से बाहर निकल आए। वही कर में सवार 28 वर्षीय रद्दी चौकी बाबा टोला निवासी शकील शाह एवं अधारताल निवासी अंकित यादव लापता है उक्त दुर्घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही वह मौके पर पहुंची और लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कर चालक सिंधुली निवासी अजीत विश्वकर्मा के जो रिश्ते में मामा लगता है उसके यहां जा रहे थे इसी दौरान बीच रास्ते में हादसे से का शिकार हो गए। पुलिस द्वारा दो युवको की तलाश की जा रही है।