बारातियों से भरी बस पलटी.14 घायल .चार गंभीर देर रात मझगवा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना

जबलपुर यशभारत।
बीती रात जिले के मझगवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिदुरहा ग्राम में बारातियों से भरी बस पलट गई। दुर्घटना के बाद बस में सवार बारातियों में चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उक्त दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में 14 बाराती घायल हुए हैं जिसमें चार वह बारातियों को गंभीर रूप से चोट आने के कारण उन्हें उपचार के लिए जबलपुर रवाना किया गया।दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
देर रात हुई इस सड़क दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंडरा ग्राम से गडारी परिवार की बारात बस में सवार होकर बघराजी जा रही थी। बस जैसे ही रात करीब 10:00 बजे गिदुरहा ग्राम के पास पहुंची हुई थी कि बस चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा जिससे बस पुलिया में टकराने के बाद पलट गई।
चीख पुकारे सुनते ही मदद के लिए दौड़े ग्रामीण
बारातियों से भरी बस पलटने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और बस में फंसे बारातियों को निकलने में काफी मदद की दुर्घटना के बाद बस में चीख-पुकार मच गई इस दुर्घटना में 14 लोगों के घायल होने की खबर है।
चार की हालत गंभीर
बस में सवार बारातियों में से जहां 14 लोगों को चोटें आई हैं वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सिहोरा में प्राथमिक उपचार करने के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया पुलिस के अनुसार घायलों में रामसेवक पाल हल्ली पाल संदीप नामदेव की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
मौके पर वहां छोड़कर भाग चालक
बारातियों से भरी बस पलटने के बाद बस का चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया है पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।