युवक की पीट पीट कर नृशंस हत्या : क्षेत्र में मच गया हड़कंप…. आरोपी फरार

सागर। सागर के गोपालगंज थाना अंतर्गत आपसी रंजिश में एक युवक पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है तो वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl
बताया जाता है कि मृतक इलाके का कुख्यात बदमाश था, जिस पर विभिन्न थानों में अपराध दर्ज हैं। युवक के शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया है। आज उसका पोस्टमार्टम होगा। मृतक के स्वजनों ने हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए देर रात जिला अस्पताल में जमकर हंगामा कि
जानकारी के अनुसार तिली गांव निवासी 26 वर्षीय ओमू पिता लक्ष्मी नारायण चौरसिया घटिया मोहल्ला निवासी मोहन पटेल के घर गया हुआ था। जहां पुरानी रंजिश को लेकर मोहन पटेल से उसका विवाद हो गया। जल्द ही विवाद ने उग्र रूप ले लिया और मोहन पटेल सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने तलवार और लाठियां लेकर ओमू पर हमला कर दिया। आरोपितों के हमले से ओमू लहूलुहान हो कर वहीं गिर गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपित वहां से भाग गए। ओमू को अचेत अवस्था में तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।