जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

BREAKING NEWS :  टैंक में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत: रीवा में नागपंचमी पर कपड़े की गुड़िया बहाने गई थीं; पैर फिसलने से हुआ  हादसा

रीवा|  रीवा में एक ही परिवार की तीन बच्चियों की सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। तीनों आपस में सगी बहनें हैं।  हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गड्ढे से जैसे तैसे तीनों के शव निकाल कर पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है|  तो वही इस हादसे के बाद परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल हैl

IMG 20240810 093658

 

हादसा शुक्रवार शाम को गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के तमरी गांव में हुआ। तीनों बहनें नाग पंचमी के अवसर पर कपड़े की गुड़िया बनाकर पानी में बहाने गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि जल भराव होने के चलते बच्चियों को टैंक का पता नहीं चल पाया और उनका पैर फिसल गया। एक के बाद एक तीनों टैंक में समा गई।

 

बच्चियों के शव को टैंक से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं l

इन मासूम की हुई मौत

• सुहानी रजक, उम्र 9 साल

• तान्वी रजक, उम्र 7 साल

• जाह्नवी रजक, उम्र 6 साल

तीनों के पिता का नाम राजकुमार रजक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button