जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

BREAKING : कुएं में गिरे 3 वर्षीय देवांश की मौत : रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम ने तोड़ दिया दम, क्षेत्र में शोक की लहर

नरसिंहपुर lजिला के भैंसा गांव में रविवार रात 3 वर्षीय बालक देवांश पटेल की कुएं में गिरने से मौत हो गई। इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गयाl

 

जानकारी के अनुसार, देवांश पटेल अपने घर के पास खेलते समय अचानक कुएं में फिसलकर गिर गया। कुएं में करीब 20 फुट से अधिक पानी भरा हुआ था।

 

जैसे ही परिवार वालों को घटना का पता चला, गांव के लोग एकत्रित हो गए और बच्चे को निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। घटना की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ और होमगार्ड टीम भी मौके पर पहुंच गई।

 

टीम प्रभारी नीरज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में किशोर सिंह राजपूत, कमलेश कुमावत, अनिल पांडे, राजेंद्र सिंह, सिद्धार्थ राठौर, मनोज, शिवम और बृज किशोर सहित अन्य ने ग्रामवासियों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

 

रेस्क्यू टीम ने कुएं से पानी निकालने के बाद लगभग ढाई से तीन घंटे की मेहनत के बाद रात 11 बजे बच्चे को कुएं से बाहर निकाला। इस दौरान देवांश ने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button