पुस्तक मेले में मिल रहे उचित दामों पर किताबें, यूनिफॉर्म और बैग
गोलबाजार में कलेक्टर ने 5 दिनों तक चलने वाले पुस्तक मेले का किया शुभारंभ

पुस्तक विक्रेताओं की मोनोपॉली खत्म करने कलेक्टर की पहल…
जबलपुर,यशभारत। पुस्तक विक्रेताओं की मोनोपॉली खत्म करने के उद्देश्य से शहीद स्मारक गोलबाजार में 5 दिनों तक लगने वाले पुस्तक मेले का शुभारंभ हो चुका है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुस्तक मेले का शुभारंभ करते हुए बताया कि मेले में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। यहां न केवल अभिभावकों को उचित दामों पर किताबें ही बल्कि यूनिफॉर्म, बैग्स भी मिल सकेंगे। जिला प्रशासन के इस प्रयास की अभिभावकों द्वारा सराहना भी की जा रही है और उनके बीच चर्चा है कि एक ही जगह सभी चीज मिलने से अब अभिभावकों को दुकान-दुकान न जाना पड़ेगा और बुक सेलर्स की लूट का शिकार नहीं होना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार स्कूल संचालकों और बुक सेलर्स के बीच सांठ-गांठ के बीच अभिभावकों से की जा रही लूट को लेकर कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले सख्त रूख अपनाया था और एसडीएम की टीम बनाकर किताब दुकान संचालकों के यहां दबिश देकर कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में करीब 99 प्रतिशत किताबों में आईएसबीएन नंबर फर्जी पाया गया था।
मतदाताओं को किया जा रहा प्रेरित
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया है कि 5 दिनों तक चलने वाले पुस्तक मेले के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है और लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट करें।