इश्क में खूनी खेल: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, अंतिम सांस तक डंडों से करते रहे पिटाई

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थानान्तर्गत भेलकी कला गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां देवर के इश्क में पागल पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मृतक दिलीप कोल के बड़े भाई रतन कोल ने बताया कि उनकी भाभी नीतू कोल ने रात में बच्चों को खाना खिलाने के बाद छत के रास्ते अपने प्रेमी राजेश कोल के घर जाकर उससे मिली। इसी दौरान पति दिलीप वहां पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। नाराज दिलीप ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी, लेकिन इसी बीच पत्नी नीतू और उसके प्रेमी राजेश जो रिश्ते में चचेरा देवर लगता है।दोनों ने मिलकर दिलीप पर डंडों से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वहीं आरोपियों की तलाश में जुट गई है।