पोली पाथर में ब्लैक आउट: शिकायत करने गए उपभोक्ता तो शराब पीते मिले कर्मचारी

WhatsApp Image 2023 09 12 at 5.22.42 PM 1

जबलपुर यश भारत| एमपीईबी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना ही रहता है देर रात ग्वारीघाट पोली पाथर सहित अनेक जगह पर ब्लैक आउट की स्थिति रही लेकिन शिकायत सुनना तो दूर समाधान मांगने गए उपभोक्ताओं के सामने ही कर्मचारी शराब पीते मिले | तो वहीं अधिकारी इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं|

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी अनुसार बारिश के पूर्व मेंटेनेंस ना होने के चलते शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ब्लैकआउट की स्थिति बनी रहती है ताजा मामला पोली पाथर का है यहां रात में 8 बजे से सुबह 8 बजे तक लाइट गोल थी जिसकी शिकायत करने अल सुबह जब उपभोक्ता पोली पाथर कार्यालय पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए | रह वासियों ने बताया कि जब वह शिकायत करने पहुंचे तो कर्मचारी शराब के नशे में डूबे रहे|

WhatsApp Image 2023 09 12 at 5.22.42 PM
इन्होंने कहा.. . .

ब्लैकआउट जल्द ही ठीक करने के लिए प्रयास किए जाएंगे कर्मचारी कार्यालय में शराब पी रहे थे यह मामला संज्ञान में नहीं है, मैं दिखवाता हूं |

नवनीत राठौर ,कार्यपालन यंत्री

3/5 - (2 votes)