SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेश

बीजेपी शासनकाल अमृत काल नहीं अन्याय काल- लिलोठिया, AICC के चेयरपर्सन राजेश लिलोठिया पहुंचे जबलपुर

जबलपुर, यशभारत। रविवार को शहर पहुंचे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के एससी सेल के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी सरकार अपने 10 साल के शासन काल को अमृत काल बताती है, जबकि यह अन्याय काल है। लिलोठिया ने कहा कि स्कूल-कॉलेज ही नहीं आईआईएम जैसे संस्थानों में भी बच्चों को संस्कृत के श्लोक पढ़ने बाध्य किया जा रहा है, जिसके कारण छात्रों का सुसाइड रेट बढ़ा है। गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी के चलते यह अमृत काल नहीं बल्कि अन्याय काल है। उधर कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर लिलोठिया ने प्रतिक्रिया देने से यह कहते हुए मना कर दिया कि कमलनाथ काफी वरिष्ठ नेता हैं।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image