भोपाल
4 साल से फरार 15000 के इनामी गांजा तस्कर को भोपाल एसटीएफ ने दबोचा

4 साल से फरार 15000 के इनामी गांजा तस्कर को भोपाल एसटीएफ ने दबोचा
भोपाल,यशभारत: एसटीएफ भोपाल की टीम ने पिछले चार साल से फरार चल रहे गांजा तस्कर उदयराम उर्फ उदय भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था. उसे उसके गृहनगर कमरीपाड़ा, जिला आसेरली, सीतारामराजु, आंध्र प्रदेश से पकड़ा गया.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उदयराम पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था, जो पिछले कुछ समय से उसकी तलाश में जुटी थी.
गिरफ्तारी के समय, आरोपी के पास से 45 किलो गांजा और 15,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. एसटीएफ ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बॉर्डर से गांजे की तस्करी करता था.







