भोपाल,होशंगाबाद रोड पर जलती बाइक से मचा हड़कंप, मंडपम के पास अफरा-तफरी

भोपाल,होशंगाबाद रोड पर जलती बाइक से मचा हड़कंप, मंडपम के पास अफरा-तफरी
भोपाल, यश भारत। होशंगाबाद रोड पर शनिवार दोपहर एक चलती बाइक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रधान मंडपम के पास की है। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि कुछ ही पलों में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक में आग लगते ही आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। वहीं, कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर बागसेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायज़ा लिया। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। यह तकनीकी खराबी थी या किसी शरारती तत्व की करतूत इसकी जांच की जा रही है। घटना जिस स्थान पर हुई, वह थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आग पर काबू पाने में देरी क्यों हुईक्या समय पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी