
महगवां परियट पुल का भूमि पूजन
ग्रामीण विकास की ओर बड़ा कदम
जबलपुर, यश भारत। आज पनागर में ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और विधायक इंदु तिवारी की उपस्थिति में महगवां परियट पुल का भूमि पूजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में जबलपुर के सांसद आशीष दुबे ने इसे विकसित भारत की ओर ठोस कदम बताते हुए आयोजन की सराहना की।
22 किलोमीटर की दूरी होगी कम, ग्रामीणों को मिलेगी राहत
सांसद आशीष दुबे ने बताया कि यह पुल पनागर क्षेत्र के 35-36 गांवों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। अब लोगों को 22 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। स्कूल जाने वाले बच्चों को बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा, यह पुल न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि ग्रामीण विकास के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विधायक इंदु तिवारी की कोशिशों को सराहना
सांसद ने विधायक इंदु तिवारी की जागरूकता और प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, “विधायक जी ने ग्रामीणों की तकलीफों को समझा और इसे प्राथमिकता से सुलझाया। यह पुल क्षेत्रवासियों के लिए सौगात है।”
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का बयान
ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस पुल के निर्माण को क्षेत्र की बड़ी समस्या का समाधान बताया। उन्होंने कहा, बरसों पुरानी इस समस्या का समाधान हमारे विधायक सुशील तिवारी जी की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासशील सोच का परिणाम है। यह पुल ग्रामीणों के जीवन को आसान बनाएगा। मैं आश्वस्त हूं कि यह प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा होगा।
ग्रामीणों के लिए जीवन बदलने वाली परियोजना
इस पुल से जहां ग्रामीणों को जबलपुर जाने में सहूलियत होगी, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और किसानों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि यह परियोजना गांवों के विकास के लिए एक नई दिशा तय करेगी। महगवां परियट पुल का भूमि पूजन पनागर क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद यह पुल न केवल आवागमन को सरल बनाएगा, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाएगा।