
जबलपुर। यश भारत। मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर एक तरफ जहां क्रिकेट प्रेमी उत्साहित है तो दूसरी तरफ क्रिकेट के सट्टा को लेकर एक्टिव रहने वाले सटोरियो की नजर भी इस महत्वपूर्ण मैच पर लगी है। कौन जीतेगा कौन हारेगा यह तो मैच के बाद ही फाइनल होगा। लेकिन जो जानकारी सूत्रों के सहारे बाहर निकल कर आ रही है उसके अनुसार सट्टा बाजार भी भारत की जीत के पक्ष में नजर आ रहा है। सूत्रों की मांने शुरुआत में जो भाव सामने आए हैं वह भारत की जीत को ही सुनिश्चित करने वाले है। मैच के पहले सोमवार को जो सट्टा बाजार का भाव खुला है उसके अनुसार भारत की जीत पर1000 लगाने पर 600 मिलेंगे तो ऑस्ट्रेलिया की जीत पर 590 लगाने पर 1000 मिलने की बात सामने आ रही है और यह आंकड़े भारत की जीत को प्रदर्शित करने वाले हैं। वैसे तो क्रिकेट का सट्टा कोई नई बात नहीं है दुनिया में कहीं भी कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट क्यों ना हो सटोरियों का कारोबार जारी रहता है। लेकिन जब बात चैंपियंस ट्रॉफी जैसी महत्वपूर्ण स्पर्धा की हो तो सट्टे का बाजार और अधिक गुलजार हो जाता है और ऐसा अभी भी हो रहा है। एक तरफ जहां क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले एक्टिव मोड पर हैं तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में वे लोग भी शामिल हैं जो क्रिकेट के सट्टा में दिलचस्पी रखते हैं। क्रिकेट
क्रिकेट का सट्टा खेलने वालों में बड़ी संख्या युवाओं की भी है जो एक-एक गेंद से लेकर एक-एक विकेट और एक-एक रन तक में दांव लगाने में पीछे नहीं रहते। इसके अलावा बड़ी संख्या में मैच के जीत हार पर भी दांव लगाया जा रहा है। हालांकि सट्टा बाजार के शुरूआती रुझान में भारत का पलडा भारी दिखाई दे रहा है और मंगलवार को जैसे ही भारत ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू होगा तो तत्कालीन परिस्थितियों के मुताबिक भाव भी बदलते रहेंगे।
सूत्रों से जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक सेमीफाइनल मैच में बड़ा कारोबार होने की उम्मीद भी है। आप देखने वाली यह बात है कि सटोरिया अपने गुणा गणित में कितना सटीक उतरते हैं।
