बेंगलुरू ब्लास्ट का आईएसआईएस से जुड़ा कनेक्शन, एनआईए ने 7 राज्यों में 17 ठिकानों पर की छापेमारी

बेंगलुरू, एजेंसी। कर्नाटक के बेंगलुरू में रामेश्वरम् कैफे में 1 मार्च को हुए बम ब्लास्ट में आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ होने के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिले हैं। एनआईए ने इस संबंध में मंगलवार को 7 राज्यों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम ने बेंगलुरु के आरटी नगर में टी नजीर नाम के शख्स के यहां छापा मारा। उस पर आईएसआईएस से जुड़े होने का संदेह है। आरोप है कि कथित तौर पर उसने कैफे में ब्लास्ट के लिए आतंकियों को उकसाने का काम किया था। इससे पहले आरटी नगर और सुल्तानपालिया में ग्रेनेड खरीदी के माले में छापे डाले गए थे।
जुनैद है मास्टरमाइंड
एनआईए के सूत्र बताते हैं कि कैफे में हुए ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जुनैद नाम का शख्स है। जिसके खिलाफ हवाला के जरिए लेनदेन का एक मामला पहले से ही दर्ज है। एनआईए ने केस से संबंधित छानबीन के लिए सेंट्रल जेल का भी रुख किया था।