Bank Closed in August:- यदि आपका काम बैंक में हो तो जल्द ही कराये, अब बैंक रह सकता है इतने दिन बंद जानिए पूरी बात अगस्त के महीने मे रक्षा बंधन और 15 अगस्त जैसे इंवेंट के कारण बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम निपटाना चाहते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट देख लें। दरअसल अगस्त के महीने में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप अपने ब्रांच जाएं काम होगा वो ले पूरा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Bank Closed in August: यदि आपका काम बैंक में हो तो जल्द ही कराये, अब बैंक रह सकता है इतने दिन बंद जानिए पूरी बात

अगस्त के महीने में रक्षा बंधन और 15 अगस्त जैसे बड़े त्योहार तो है ही इसके अलावा 8 और ऐसे दिन है जिसके कारण देश के अलग अलग हिस्सों में बैंकों की छुट्टियां होंगी। वही रविवार और शनिवार को भी कई बैंकों की छुट्टियां होती है। दरअसल ये त्योहार अलग अलग राज्यों के हैं। इसलिए अलग अलग राज्यों के हैं।
अगस्त में इन दिनों पर बैंक रहेंगे बंद जानिए लिस्ट
- 6 अगस्त को महीने के पहले रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 8 अगस्त को टेंडोंग लो रम फाट का त्योहार है यह त्योहार गंगटोक में मनाया जाता है, इस दिन गंगटोक के सभी बैंक्स बंद रहेंगे।
- 12 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के कई हिस्सों में बैंक्स बंद रहेंगे।
- 13 अगस्त को महीने का दूसरा रविवार होने के कारण देश के बैंक्स में कामकाज नहीं होगा।
- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। देश के कई शहरों और गांवों के बैंक बंद रहेंगे।
- 16 अगस्त को पारसी नया साल होता है। इस अवसर पर मुंबई, नागपुर और बेलापुर के सभी बैंक्स बंद रहेंगे।

- 18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण गुवाहाटी के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 20 अगस्त को महीने का तीसरा रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक्स बंद रहेंगे 26 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार होन के कारण देश के कई हिस्सों में बैंक्स बंद रहेंगे।
- 27 अगस्त को रविवार होने के कारण देश के सभी बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
- 28 और 29 अगस्त को ओनम और तिरुवोनम होने के कारण केरल के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 30 अगस्त रक्षा बंधन के कारण जयपुर और श्रीनगर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक 31 अगस्त रक्षा बंधन, श्रीनारायण गुरु जंयती, पंग लहबसोल के कारण देश के कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।
READ ALSO :-
रोजगार की चिंता छोड़े! बैंक के साथ मिलकर करे ये काम और घर बैठे कमाए हर महीना 80,000 रुपये की इनकम
RBI APDATE 2023 का बड़ा फैसला, रद्द हुए इन बैंको के लाइसेंस, अब दिए जायेगे मात्र इतने रूपए
Bank Closed in August: यदि आपका काम बैंक में हो तो जल्द ही कराये, अब बैंक रह सकता है इतने दिन बंद जानिए पूरी बात