ऑटोसेक्टर के सिस्टम को हिलाने आ रही है Triumph की Speed 400, दमदार इंजन के साथ मिलते है लल्लनटॉप फीचर्स
ऑटोसेक्टर के सिस्टम को हिलाने आ रही है Triumph की Speed 400, दमदार इंजन के साथ मिलते है लल्लनटॉप फीचर्स जानिए पूरी डिटेल्स इस खबर में
ऑटोसेक्टर के सिस्टम को हिलाने आ रही है Triumph की Speed 400, दमदार इंजन के साथ मिलते है लल्लनटॉप फीचर्स जी हाँ, सही सुन रहे हो ये बाइक पुरे ऑटोसेक्टर में तहलका मचा देगी। आपको बता दे की इसकी डिलीवरी बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में पेश Bajaj Auto की पुणे के निकट चाकन की फैक्टरी में Triumph Speed 400 का प्रोडक्शन में शुरू कर दिया गया है। इसकी डिलीवरी जल्द मार्केट में शुरू कर दी जाएगी। साथ ही इस पावरफुल मोटरसाइकिल के आपको अनगिनत फीचर भी देखने को मिल सकते है।
ऑटोसेक्टर के सिस्टम को हिलाने आ रही है Triumph की Speed 400, दमदार इंजन के साथ मिलते है लल्लनटॉप फीचर्स
Triumph Speed 400 का ऐसा है अनोखा इंजन
इस बाइक में Triumph की नई TR सीरीज का इंजन शामिल गया है। जो फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन भी है। इसकी क्युबिक कैपेसिटी 398.15 cc की है। यह लगभग 28 kmpl की माइलेज प्रदान करता है। साथ ही Triumph Speed 400 का इंजन 8,000 rpm पर 39.5 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 37.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट पैदा करने की क्षमता रखता है।
यह भी पढ़िए :- नए चमकते हुए मॉडल के साथ Bajaj Pulsar NS400 Baik की होगी एंट्री, फीचर देख आप भी कहोगे वाह! क्या बाइक है
Triumph Speed 400 में शामिल है गजब के फीचर्स
इस बाइक में कुछ ख़ास फीचर्स को जोड़ा गया है। साथ ही इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर है जिसके साथ एक डिजिटल स्क्रीन दी शामिल है। साथ ही इसके अन्य फीचर्स में LED लाइटिंग, इमोबिलाइजर और राइड बाय थ्रॉटल शामिल हैं। Triumph की Speed 400 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च की गई Harley-Davidson की X440 से होगा।
यह भी पढ़िए :- Vivo को चकनाचूर करने आ रहा है Motorola G84 5G का धाकड़ स्मार्टफोन, तगड़े स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स के साथ जाने कीमत
आपको बता दे की सिक्स स्पीड गियरबॉक्स, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर भी दिए गए हैं। पिछले कुछ वर्षों में देश में पावरफुल मोटरसाइकिल्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इसमें कंपनी के पिछले मॉडल्स से भी बहुत से स्टाइलिंग के एलिमेंट लिए गए हैं। इसमें राउंड हेडलैम्प, LED लाइटिंग और LCD इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल दिया गया है।
ऑटोसेक्टर के सिस्टम को हिलाने आ रही है Triumph की Speed 400, दमदार इंजन के साथ मिलते है लल्लनटॉप फीचर्स
Triumph Speed 400 की क्या होगी कीमत जानिए
साथ ही अब इस बाइक की जानिए कीमत जी हाँ, Triumph Speed 400 के दो कलर वेरिएंट्स में शामिल है, वही आरएस स्ट्रीट की कीमत 12.07 लाख रुपए के शुरू होती है। इनकी तुलना में ट्रिपल आर की कीमत ₹1 लाख और स्ट्रीट ट्रिपल 400 की कीमत ₹50000 ज्यादा है।
यह भी पढ़िए :-
yamaha Rx100 से पहले सड़को पर राज करने वाली बाइक Suzuki Max100, दमदार इंजन के साथ कर देगी सबकी छुट्टी