विंटेज कार में निकाली एएसआई की बारात, टीआई बने चालक

कटनी, यशभारत। कुठला थाने का नजारा कल बुधवार को कुछ बदला-बदला नजर आया। आम तौर पुलिस थानों में इस तरह का मंजर देखने को नहीं मिलता, जैसा कल देखने मिला। थाना परिसर को ऐसे सजाया गया था, जैसे कोई पारिवारिक आयोजन हो रहा हो। अवसर था कुठला थाने में पदस्थ एएसआई जगदीश प्रसाद तिवारी के रिटायरमेंट का। बैण्डबाजों की करतल ध्वनि के बीच अपने साथी कर्मचारी के रिटायरमेंट को यादगार बना दिया गया। विदाई का लम्हा इसलिए भी खास बन गया, क्योंकि स्टाफ ने अपने सहयोगी की बारात धूमधाम से निकाली और नाचते-गाते बैंड की धुनों पर पूरे उत्साह से उन्हें विदा किया।
इसके पहले थाने में बिदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां थाना प्रभारी अभिषेक चौबे सहित पूरे स्टाफ ने एएसआई जगदीश प्रसाद तिवारी के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी बिदाई दी। कुठला टीआई अभिषेक चौबे एवं उनके सहयोगी स्टाफ ने इस पूरे कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए पहले से तैयारियां की थीं। पूरे थाने को सजाया गया था एवं विदा ले रहे कर्मचारियों को दूल्हे की तरह तैयार किया गया। साज-सज्जा, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच रिटायर्ड एएसआई जगदीश प्रसाद तिवारी को सम्मानपूर्वक विंटेज कार में बैठाया गया। आतिशबाजी करते हुए एएसआई के वाहन चालक खुद टीआई अभिषेक चौबे बने। थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक विंटेज कार लेकर टीआई खुद पहुंचे, जहां एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने एएसआई को सम्मानित करते हुए विदा किया। जिले का यह पहला वाक्या था, जब किसी पुलिस कर्मचारी को स्टाफ द्वारा इस तरह विदाई दी गई हो।