Applause in Pune Danapur train.एसी कोच में गूंजी किलकारी. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ, पुणे दानापुर ट्रेन में बजी तालियां

जबलपुर यशभारत ।
पुणे से चलकर दानापुर जा रही ट्रेन के एसी-3 कोच में एक महिला को प्रसव पीडा हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया बच्चे के जन्म लेते ही एसी कोच में किलकारी गूंजने लगी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुणे से चलकर दानापुर जाने वाली ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला को अचानक जबलपुर से ट्रेन के रवाना होते ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।महिला के साथ यात्रा कर रहे उनके परिवारजनों ने इसकी सूचना तुरंत ही टीसी दिलीप जायसवाल को दी। जिन्होंने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर कोच में यात्रा कर रहीं अन्य महिला यात्रियों से गर्भवती महिला की मदद करने की अपील की जिस पर यात्री महिलाओं ने प्रसव कराया।महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस आज जबलपुर से कटनी की ओर रवाना हुई. इस ट्रेन के एसी-3 कोच में यात्रा कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसे देखते हुए उसके परिजन घबरा गये और मदद के लिए टीसी जायसवाल से मदद मांगी। जिन्होंने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले अन्य महिला यात्री से मदद की अपील करते हुए प्रसव कराने का निवेदन किया. जिसे अन्य महिलाओं ने स्वीकारते हुए यह नेक कार्य किया. साथ ही टीसी जायसवाल ने घटना की जानकारी तुरंत ही कंट्रोल रूम को देते हुए कटनी में चिकित्सा सुविधा देने का मेमो दिया. टीसी की तत्परता पर महिला के साथ यात्रा कर रहे उनके परिजन काफी खुश नजर आये।