राष्ट्रीय एजेंसियों के बाद अब सैन्य अधिकारी सक्रिय
बरेला में निष्क्रिय किए जाएंगे बमों के खोल
खजरी खिरिया विस्फोट मामला
जबलपुर,यशभारत। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, बीडीडीएस के बाद अब खजरी खिरिया स्थित रजा मैटल कबाड़ के गोदाम में सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो के अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है। गत दिवस के बाद मंगलवार को भी सीओडी के अधिकारियों की टीत कबाड़ के गोदाम पहुंची जहां बड़ी जगहों में फैले मलबों के बीच बमों के खोल को खंगाला गया। जानकारी के अनुसार अभी तक सीओडी के अधिकारियों की टीम ने खजरी खिरिया कबाड़ के गोदाम से करीब 1 हजार बमों के खोल जप्त कर लिए हैं। जिनमें कई जिंदा बम होने की भी खबर है। इसके लिए सभी बमों के खोखों को सीओडी अधिकारी अपने साथ ले गए हैं। बताया जा रहा है कि बरेला में सीओडी की फायरिंग रेंज है जहां पर कबाड़ गोदाम से जप्त बमों के स्क्रैप को नष्ट करने की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
शमीम अब भी पुलिस शिकंजे से दूर
विदित हो कि विगत 25 अप्रैल को अधारताल खजरी खिरिया स्थित कबाड़ के गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ था जिसमें दो मजदूरों की मौत की पुष्टि प्रशासन द्वारा की गई थी। हादसे का मुखिया मोहम्मद शमीम अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है जबकि उसके बेटे फहीम और बिजनेस पार्टनर सुल्तान अली को अधारताल पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था। और अब ये दोनों जेल में हैं।
०००००००००००