Income Tax Return भरने के बाद कितने दिन में मिल जायेगा ITR Refund का पैसा इन लोगों को मिल रही छूट जाने डिटेल्स
Income Tax Return भरने के बाद कितने दिन में मिल जायेगा ITR Refund का पैसा इन लोगों को मिल रही छूट जाने डिटेल्स जानकारी के लिए यह बता देते है की Income Tax Return करने की लास्ट तारीख 31 जुलाई 2023 है। जी हां अब आपके पास में मात्र इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए 10 दिन से भी कम समय है। जी हां जो की इस फाइनेंशियल ईयर में लोग 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं। और अगर अपने अभी तक के आईटीआर दाखिल नहीं किया है। तो आप जल्दी करा ले नहीं तो आपको पेनाल्टी देनी पड़ेगी। जी हां इसके लिए शर्त रखी गयी है जिसका पालन भी करना पड़ता है।आपको की विभाग के एक नियम के अनुसार यह बताया है की आपका रिफंड बनने के बाद भी आपके अकाउंट में पैसा नहीं आता है।
आपको इसकी जानकारी के लिए यह बता देते है की आईटीआर फाइलिंग वेबसाइट Tax2win के अनुसार, यदि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की गणना के अनुसार आपका आयकर रिफंड केवल 100 रुपये बनता है। तो यह राशि आपके बैंक अकाउंट में नहीं भेजी जाती है। और 100 रुपये या इससे कम का रिफंड होने पर अगले साल के आयकर रिफंड में इस राशि को जोड़ दिया जाता है। और अगले साल दोनों साल का जोड़कर रिफंड आपके अकाउंट में आ जाता है।
अब इन लोगों को मिल रही छूट
आपको जानकारी के लिए बता देते है की इनकम टैक्स रिटर्न 1961 की धारा 194P के तहत कुछ बुजुर्गों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए राहत भी दी गई है। और उसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन भी करना पड़ेगा। जी हां जो भी बुजुर्ग देश का रहने वाला हो और उसकी आयु 31 मार्च 2023 तक 75 साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए। जी हां उन्हीं लोगों को टैक्स रिटर्न फाइल करने की छूट दी जाएगी। और उसके साथ ही ऐसे बुजुर्गों के पास पेंशन के अलावा इनको कोई भी दूसरी इनकम नहीं होनी चाहिए। जिस खाते में पेंशन आ रही है उस बैंक से उनको ब्याज के तौर पर इनकम हो रही है वह बुजुर्ग लोग हासिल कर सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता देते है की 16 जुलाई तक 2.7 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं।और ई-फाइलिंग वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबित, 16 जुलाई तक 2,73,12,434 आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे।
यह भी पढ़े;-
Work From Home: लाखो कमाई के साथ टाटा स्टील कंपनी दे रही है आपको जॉब, घर बैठे ही आयेंगे आपके पैसे
EPFO ग्राहकों के लिए सरकार ने दिया बड़ा अपडेट, बिना प्रीमियम चुकाए पाएं 7 लाख तक का बीमा जाने डिटेल्स
राहुल गांधी 8 अगस्त को आएंगे शहडोल , 13 को सागर में मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा
सिंधिया के गढ़ में सेंध लगाने प्रियंका भरेगी हुंकार, 21 को जनआक्रोश रैली और आमसभा को संबोधित करेेंगी
Income Tax Return भरने के बाद कितने दिन में मिल जायेगा ITR Refund का पैसा इन लोगों को मिल रही छूट जाने डिटेल्स