अपर कलेक्टर-अधारताल एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया का छतरपुर तबादला: एडीएम बनकर छतरपुर जाएंगे

जबलपुर यशभारत। अपर कलेक्टर और अधारताल एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया का तबादला छतरपुर कर दिया गया है। श्री अरजरिया छतरपुर में एडीएम का पद संभालेंगे। श्री अरजरिया के तबादले के बाद अनुविभागीय अधिकारी अधारताल कुर्सी खाली हो गयी है। अधारताल तहसील काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है और ऐसे में अनुविभागीय अधिकारी अधारताल की कुर्सी अनुविभागीय अधारताल बनने कई एसडीएम लगा रहे जुगाड़।
एसडीएम ऋषभ जैन अनुविभागीय अधिकारी अधारताल बनने की दौड़ में आगे नजर आ रहे है। उल्लेखनीय है कि श्री अरजरिया को अनुविभागीय अधिकारी अधारताल रहते हुये पदोन्नत कर कुछ माह पूर्व ही अपर कुछ तहसीलदार भी बनने वाले है एसडीएम बताया जाता है जिले के कुछ तहसीलदार भी पदोत्रत होकर एसडीएम बनने वाले है। साथ ही नायब तहसीलदार को तहसीलदार के पद पर पदोत्रत किया जा रहा है।
हालांकि अभी जिन-जिन तहसीलदार को एसडीएम बनाया जा रहा है उनके पास आदेश तो नहीं आये है लेकिन यह करीब-करीब साफ हो गया है कि किन-किन तहसीलदार को एसडीएम बनाया जा रहा है। संभालने कई एसडीएम सेटिंग में लग गये है। वैसे अधारताल में किसी अनुभवी और तेजतर्रार एसडीएम की जरूरत है। वैसे चर्चा सरगर्म है कि एसडीएम पनागर पी के सेन गुप्ता और कलेक्टर बनाया गया था लेकिन श्री अरजरिया का तबादला आदेश नहीं आने के कारण उन्हें अनुविभागीय अधिकारी के साथ अपर कलेक्टर का काम भी देखना पड़ रहा था।