जबलपुरमध्य प्रदेश
कार्रवाई : 21 विद्युत पंप मोटरों की जब्ती

नरसिंहपुर, यशभारत। बकायादारों पर आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 21 विद्युत पंप मोटरें जब्त की।
नरसिंहपुर संभाग अन्तर्गत वितरण केंद्र डाँगीढाना में कार्यपालन अभियंता के मार्गदर्शन में चल रहे विद्युत मोटर एवं बकायादरो पर जप्ति की कार्यवाही की गई I निरीक्षण के दौरान अवैध चल रहे 21 पंप मोटरो की जप्ति की गई, 7 नंबर बकाया पम्पों के पीवीसी पाइप जप्त किए गएI