कुल्हाड़ी मारकर वृद्ध की हत्या करने वाला आरोपी नरसिंहपुर से गिरफ्तार
मजदूरी के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
जबलपुर यश भारत/ जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनाचर ग्राम निवासी 70 वर्षीय कुजीलाल पिता गोधन सिंह की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने नरसिंहपुर जिला से गिरफ्तार कर लिया है उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के मार्ग निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं पाटन एसडीओपी सारिका पांडे द्वारा थाना प्रभारी सुखदेव धुर्वे उप निरीक्षक राजेंद्र बागड़ी बीपी मरावी राम सिंह जाट संदीप नागेंद्र आनंद एवं सुनील द्वारा की गई/
बेलखेड़ा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनाचार निवासी 70 वर्षीय कुजीलाल पिता गोधन सिंह का मनकेडी हार में मकान का काम चल रहा था जहां पर नरसिंहपुर जिला के ग्राम बमोरी निवासी 44 वर्षीय गुड्डू उर्फ मेर सिंह पिता मेघराज विश्वकर्मा फर्नीचर बनाने का काम करता था जहां पर कुजीलाल के लड़कों से मजबूरी को लेकर 3 दिन पूर्व विवाद हो गया था विवाद इतना बड़ा की घटना की रात गुड्डू उर्फ मेर सिंह विश्वकर्मा ने रात में जब कुजीलाल गहरी नींद में सो रहा था इसी दौरान आरोपी ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से दनादन हमला कर मौत के घाट उतार दिया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रात ही में अपने गांव भाग गया था इस घटना की पूरी पड़ताल में पुलिस को फर्नीचर बनाने वाले के ऊपर संदेह होने पर पुलिस टीम नरसिंहपुर जिला के बमोरी ग्राम पहुंची जहां पर आरोपी को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपराध करना स्वीकार किया पुलिस के अनुसार दोनों के बीच में मजदूरी के पैसों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी जिससे यह घटना घटित हुई/