रेलवे ट्रेक निरीक्षण के दौरान हादसा, रेलकर्मी की मौत

रेलवे ट्रेक निरीक्षण के दौरान हादसा, रेलकर्मी की मौत
भोपाल,यशभारत। सूखीसेवनिया क्षेत्र में कल दोपहर एक रेलवे कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के वक्त वह अपने साथी के साथ ट्रेक का निरीक्षण करने पहुंचा था।
एसआई सीएल यादव ने बताया कि मूलत: छिंदबाड़ा निवासी अवधेश कुमार साहू पुत्र दुबेलाल(44) रेवले में ट्रेकमैन था और कोच फैक्ट्री के पास द्वारिका नगर में रहता था। कल वह अपने साथी कर्मचारी शानू पवार के साथ भदभदा के जंगल में रेलवे ट्रेक का निरीक्षण करने पहुंचा था। दोपहर करीब ढाई बजे जब दोनों कर्मचारी ट्रेक चेक कर रहे थे, तभी अचानक एक ट्रेन आ गई। इस दौरान रेलवे ट्रेक के दोनों ओर खाई होने के कारण वह ट्रेक से हट नहीं पाया, जबकि उसका साथी ट्रेक से कूद गया और अवधेश तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद साथी कर्मचारी ने अपने आला अफसरों को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया। आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कामय कर मामले की जांच कर रही है।







