जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
AAJ kA RASHI FAL:वृषभ – दिन उतार चढ़ाव भरा रह सकता है तनाव से बचे

दिन बुधवार
मेष मौसम ध्यान में रखकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें
वृषभ दिन उतार चढ़ाव भरा रह सकता है तनाव से बचे
मिथुन वाणी पर संयम रखें वाद विवाद से बचे
कर्क दिन अच्छा रहने वाला है सोच हुए कार्य पूर्ण होंगे
सिंह परिवार में मांगलिक कार्य का योग बन रहा है मन में उत्साह बना रहेगा
कन्या किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात संभव है जिनका भविष्य में आपको फायदा अवश्य होगा
तुला आर्थिक तौर से आज आपको लाभ होने वाला है मन प्रसन्न रहेगा
वृश्चिक शांत चित रहकर कार्य करें उन्नति के योग बन रहे हैं
धनु वाहन आदि का उपयोग संभाल कर करें क्रोध पर नियंत्रण रखें
मकर दिन दौड़ भाग भरा रहने वाला है कार्य की अधिकता के कारण बाहर जाना पड़ सकता है
कुंभ व्यापारी वर्ग को लाभ होने की उम्मीद है अति उत्साह से बचे
मीन मन शांत रहेगा आध्यात्मिक ऊर्जा से अपने आप को भरा महसूस करेंगे