राजधानी के वार्डों में लोगों की समस्याएं जानने के लिए कराया जाएगा सर्वे
हर वार्ड से प्रतिनिधि, पार्षद व नागरिकों के सथ मिलकर बनाएंगे वार्ड विकास योजना

राजधानी के वार्डों में लोगों की समस्याएं जानने के लिए कराया जाएगा सर्वे
– हर वार्ड से प्रतिनिधि, पार्षद व नागरिकों के सथ मिलकर बनाएंगे वार्ड विकास योजना
भोपाल यशभारत। राजधानी भोपाल के हर वार्ड के रहवासियों की समस्याओं को जानने के लिए नगर पालिका का अमला वार्डों में पहुंचेगा। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अभियान भी चलाया जाएगा। नगर निगम की कमिश्रर संस्कृति जैन लोगों को उचित सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करने में जुटी है। राजधानी के विकास को लेकर गुरुवार को नगर निगम महापौर मालती राय और कमिश्नर संस्कृति जैन के बीच आईएसबीटी स्थित नगर पालिका कार्यालय में अहम बैठक हुई। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने भोपाल के सभी वार्डों में नागरिक सुविधाओं की स्थिति, समस्याओं और उनके समाधान को लेकर विस्तार से चर्चा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य राजधानी के हर वार्ड में संतुलित विकास सुनिश्चित करना और लोगों की शिकायतों का स्थायी हल निकालना था।
शिकायतें इक करना नहीं ठोस समाधान तैयार करना है
बैठक के बाद यश भारत से खास बातचीत में कमिश्नर संस्कृति जैन ने बताया कि जल्द ही भोपाल के सभी 85 वार्डों में एक व्यापक सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे के जरिए निगम यह समझ सकेगा कि किन इलाकों में कौन-सी मूलभूत समस्याएं सबसे अधिक हैं चाहे वह सडक़ हो, नालियाँ, जल आपूर्ति, सफाई या पार्कों का रखरखाव। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिकायतें इक_ी करना नहीं है, बल्कि ऐसे ठोस समाधान तैयार करना है जो लंबे समय तक टिक सकें।
नागरिकों की राय को प्राथमिकता दी जाएगी
कमिश्नर ने बताया कि इस सर्वे में स्थानीय नागरिकों की राय को प्राथमिकता दी जाएगी। हर वार्ड से प्रतिनिधि, पार्षद और क्षेत्रीय अधिकारी मिलकर “वार्ड विकास योजना” बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे पूरा होने के बाद प्रत्येक वार्ड का “डेटा प्रोफाइल” तैयार किया जाएगा, जिसमें जनसंख्या, बुनियादी सुविधाओं की स्थिति, सफाई व्यवस्था, पेयजल और सडक़ों से जुड़ी जानकारी शामिल होगी।
महापौर ने कहा लक्ष्य तय किया है
महापौर मालती राय ने कमिश्रर से कहा कि नगर निगम का लक्ष्य है कि कोई भी वार्ड विकास से अछूता न रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतें सुनने के लिए हर वार्ड में जन संवाद शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां नागरिक सीधे अधिकारियों से अपनी बात कह सकेंगे।
डैशबोर्ड लांच करने की तैयारी
कमिश्रर ने बताया कि सर्वे के बाद एक डैश बोर्ड तैयार होगा
कमिश्नर जैन ने आगे बताया कि सर्वे के बाद निगम एक डिजिटल डैशबोर्ड भी लॉन्च करेगा, जिससे आम लोग अपने क्षेत्र में चल रहे कार्यों की प्रगति ऑनलाइन देख सकेंगे। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही हमारी प्राथमिकता है। भोपाल को एक स्मार्ट और सहभागी शहर बनाना हमारा लक्ष्य है।







