A rock fell on the house. बिजली कड़कने के साथ भरभराकर मकान पर गिरी चट्टान
प्रेमसागर साहू मोहल्ला में हादसा
नगर निगम के अमले ने सुबह चट्टान को हटाया
बड़ा हादसा टला, मकान में धंस गई चट्टान
जबलपुर,यशभारत। पूर्वी घमापुर आचार्य विनोबा भावे वार्ड स्थित प्रेमसागर साहू मोहल्ला में बीती देर रात तेज बारिश, बिजली कड़कने के साथ भारी-भरकम चट्टान मकान पर आ गिरी जिससे 3 कमरों में रखा गृहस्थी का पूरा सामान ध्वस्त हो गया। हादसे में रामविलास साहू के घर की बच्ची निशा साहू के सिर में चोटें आईं हैं। निशा ने यशभारत को बताया कि चट्टान गिरने से उसके सिर में चोटें आईं हैं। हादसे के बाद मंगलवार सुबह नगर निगम का अतिक्रमण अमला मौके पर पहुंचा और मकान पर गिरी चट्टान को हटाने में जुट गया।
जानकारी के अनुसार अखबार में हॉकर का काम करने वाले रामविलास साहू ने बताया कि बीती देर रात घर के सदस्य सो रहे थे तभी चट्टान भरभराकर उसके मकान पर गिर गई। कुछ देर के लिए तो परिजनों ने सेाचा कि भूकंप आ गया है लेकिन जब हकीकत पता चली तो घर पर करीब 60 टन भारी चट्टान गिरी हुई थी। गनीमत रही कि चट्टान सीधे घर के किसी सदस्य के उपर नहीं गिरी नहीं तो एक बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। विदित हो दो दिन से जबलपुर में भारी बारिश हो रही है जिस कारण गत दिवस भी गौरीघाट में कच्चा मकान गिरने से एक की मौत हो गई थी।