दीपावली नजदीक, 3 माह से नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

जबलपुर,यशभारत। दीपावली पर्व को महज कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में पूरे प्रदेश की आशा-उषा कार्यकर्ताओं का समूह आक्रोशित है।विदित हो कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की योजनाओं और विविध कार्यक्रमों को लक्ष्य तक पहुंचाने का काम आशा-उषा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाता रहा है। लेकिन बीते 3 माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने से इन कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। अपनी मांगों को लेकर कुछ आशा-उषा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कई माह से लगातार सड़कों पर, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया जाता रहा है लेकिन उनकी आज तक किसी जिम्मेदार ने एक न सुनी। कुछ माह पहले से भुगतान न होने से आशा-उषा कार्यकर्ताओं की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। जबकि वे अपना शासकीय काम निरंतर करती आ रही हैं। आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने शासन व प्रशासन के जिम्मेदारों से मांग की है कि उन्हें प्रोत्साहन राशि का भुगतान दीपावली पर्व से पहले किया जाए।

राज्य स्तर से होना है भुगतान
जानकारी के अनुसार स्थानीय विभागीय अधिकारियों ने आशा-उषा कार्यकर्ताओं से कहा है कि उनका भुगतान राज्य स्तर से होना है और चुनाव सिर पर हैं। जिसके तहत आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। ऐसे में इस जवाब के बाद जबलपुर की आशा-उषा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश की कार्यकर्ता दु:खी हैं।
मिशन संचालक से तक लगाई गुहार
आशा ऊषा आशा सहयोगी एकता यूनियन मध्य प्रदेश (सीटू) की प्रदेश महासचिव पूजा कनौजिया के अनुसार
आशा-ऊषा पर्यवेक्षकों के अगस्त, सितम्बर एवं अक्टूबर माह के प्रोत्साहन राशि का भुगतान व अन्य बकाया राशियों के भुगतान की मांग प्रदेश के सभी मिशन संचालक से भी कर चुकी हैं।