एन्काउन्टर में मारे गए बदमाश का गुर्गा पिस्टल के साथ पकड़ाया
आरोपी पर अवैध वसूली, मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट के 7 अपराध दर्ज

जबलपुर, यशभारत। नरसिंहपुर में 19 अगस्त 2019 को हुए सनसनीखेज एनकाउंटर मारे गए को बदमाश के गुर्गे को गोहलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त किया गया है। टीआई रीतेश पाण्डे ने बताया कि अपराध करने के इरादे से पंचशील स्कूल के पास रद्दी चौकी में घूम रहे जुबेर खान 24 वर्ष निवासी अजीजगंज पसियाना गोहलपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर कमर में देशी पिस्टल खोसे मिला पिस्टल को चैक करने पर मैगजीन में 1 कारतूस लोड होना पाया गया।
देशी पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त देशी पिस्टल एवं कारतूस मोहल्ले में रहने वाले समीर खान जिसका एनकाउण्टर नरसिंहपुर पुलिस द्वारा किया गया है से लगभग 5-6 वर्ष पहले व्यवहारिक में रखने के लिये देना बताया, आरोपी जुबेर खान के कब्जे से देशी पिस्टल मय कारतूस के जप्त करते हुये आरोपी जुबेर खान के खिलाफआर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि पकडा गया आरोपी जुबेर खान अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ थाना गोहलपुर में अवैध वसूली, मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट के 7 अपराध दर्ज है।







