WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कौन है वो मनचला, जिसने गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों की उड़ा दी है नींद, पूरे छात्रावास में डर का माहौल

कौन है वो मनचला, जिसने गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों उड़ा दी है नींद, पूरे छात्रावास में डर का माहौल

जबलपुर यश भारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के महिला गर्ल्स हॉस्टल की असुरक्षा का फायदा उठाकर एक मनचला पिछले कई दिनों से छात्रावास के भीतर चहल कदमी करता रहा। पिछले दस दिन से इस अनजान की आमद से छात्राएं घबराई हैं। छात्राओं ने छात्रावास प्रबंधन को शिकायत दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। अब छात्रावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन छात्राओं की चिंता बनी हुई है। प्रशासन ने सुरक्षा के नाम पर कैमरे, लाइट और सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं।

पुलिस ने भी दो दिन छात्रावास के आसपास अपना डेरा जमा लिया है। हालांकि अभी तक मनचले का कोई पता नहीं चल सका है। बता दें कि छात्रावास में वार्डन नहीं है यहां का प्रभार देवेंद्र छात्रावास के वार्डन प्रो.विशाल बन्ने को मिला हुआ है। महिला छात्रावास में सुपरीटेडेंट शशिकला पांडे है। उनके अनुसार 24 नवंबर, 26 नवंबर, 28 नवंबर और तीन दिसंबर को रात के वक्त किसी अनजान के छात्रावास में दाखिल होने की जानकारी मिली है।

छात्राओं ने बताया कि रात के वक्त अनजान कभी छत और कभी कमरे की खिड़की के पास चहलकदमी करते दिखा। उनके अनुसार छात्राओं ने इस बारे में उन्हें बताया। लड़कियों ने उसे देखा तो नहीं है लेकिन परछाई और छत पर चलने की आवाज जरूर सुनी है। एक बार किसी को भागते भी देखा गया है हालांकि पहचान नहीं हो पाई हैै। उन्होंने बताया कि छात्रावास के पीछे पेड़-पौधे अधिक होने से अंदेशा है कि मनचला वहीं से भाग जाता है। छात्रावास की बाहरी दीवार पर कटीले तार भी लगे हैं जिन्हें पार कर वह दाखिल होता था।

महिला छात्रावास में चार कैमरे लगाए गए है। छात्रावास में 200 छात्राएं हैं, जिनके लिए तीन विंग बनी हुई हैं। यहां चार कैमरे लगे हैं अब इनकी संख्या आठ की जा रही है। इसके अलावा सर्च लाइट लगवाई जा रही है, ताकि किसी के घुसते ही पता लगाया जा सके। छात्रावास के पीछे लगे पेड़ को कटवाया जा रहा है और झाड़ी की सफाई हो रही है।

बेखौफ तरीके से मनचला छात्रावास में घुसता
जिस बेखौफ तरीके से मनचला छात्रावास में घुसता था उससे लड़कियों को डर बना हुआ है। घटना के संबंध में जब मीडिया के माध्यम से बाहर आई तो प्रशासन हरकत में आया। कुलपति से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रावास का निरीक्षण किया। सुरक्षा में खामियों को चिन्हित किया गया। बता दे कि छात्रावास की सुरक्षा में पहले दो कर्मी तैनात थे जो पर्याप्त नहीं थे। ये सुरक्षा कर्मी भी रात के वक्त रहते थे। अब प्रशासन ने तीन कर्मियों को अलग-अलग शिफ्ट में लगाया है। पुलिस से भी सुरक्षा मांगी है जिसके बाद यहां पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu