जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

एग्जिट पोल में सवाल खड़े कर रहे मतदाता

3 1

यश भारत। एग्जिट पोल आने के बाद यशभारत द्वारा लगभग 2 हजार लोगोंं से चर्चा की गई, जिसमें जो आंकड़े सामने आए हैं उसका पूरा विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है। जिसमें जबलपुर, कटनी आसपास के क्षेत्रों में चर्चा की गई। जिसमें जो लोगों की राय सामने आई है वह तो प्रस्तुत की ही गई है। साथ ही लोगों ने एग्जिट पोल को लेकर और परिवर्तन या फिर उस पार्टी पर विश्वास के विषय पर जो अपनी बात रखी है उसे भी प्रकाशित किया जा रहा है। कुछ विषयों पर मिली-जुली राय है सत्ता और विपक्ष को लेकर भी लोग बंटे हुए हैं। लेकिन ज्यादातर मत एग्जिट पोल के विपरीत जा रहा है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के पहले भ्रमित करने वाले एग्जिट पोल को लेकर यश भारत लाइव सर्वे किया। जिसके परिणाम इस प्रकार हैं….
एग्जिट पोल के परिणाम भाजपा को पूर्ण बहुमत बताया गया है लेकिन यह विश्वास से परे है…
राकेश कुमार
एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत बताया गया है सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं उसको देखते हुए एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा है।
अविनाश मिश्रा
एग्जिट पोल के आंकड़े भ्रमित करने वाले हैं एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत के लौटने के संकेत है जो गलत है।
जबलपुर
मध्य प्रदेश में जितनी टीम उतने एग्जिट पोल हो चुके हैं जिस कारण एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं किया जा सकता। कांग्रेस की पूर्णता संभावना है।
ललित कुमार लोधी
एग्जिट पोल भ्रमित करने वाले हैं। मध्य प्रदेश में भाजपा कांग्रेस में 50-50 का आंकड़ा है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
अमित दुबे,
एग्जिट पोल भ्रमित करने वाले हैं जिन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है यह पूर्णता गलत है।
श्रीमती मीनाक्षी,
एग्जिट पोल भ्रमित करने वाले हैं मध्य प्रदेश में पूर्णता कांग्रेस की सरकार बन रही है।
जबलपुर,
एग्जिट पोलों को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता सभी ने अपने हिसाब से सर्वे किया है कांग्रेस बहुमत के साथ में वापसी करेगी।
कृष्ण कुमार रजक,
एग्जिट पोल में बिल्कुल भी भरोसा नहीं है सभी ने अपने-अपने तरह से सर्वे करके लोगों को और भ्रमित कर दिया है।
नितेश कुमार
एग्जिट पोल में पूरा-पूरा भरोसा है कांग्रेस मध्य प्रदेश में साफ हो चुकी है भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ आ रही है।
नीरज त्रिपाठी
आंकड़े भ्रमित करने वाले हैं हालांकि भाजपा ने कार्य अच्छा किया है इसलिए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
आदित्य सोनी
एग्जिट पोल पूर्णता भ्रमित है प्रदेश में 50-50 का आंकड़ा है फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
राकेश कुमार झारिया
एग्जिट पोल भ्रमित करने वाला है मध्य प्रदेश में दोनों ही पार्टियों में कांटे की टक्कर है फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।
प्रदीप कुमार

एग्जिट पोल पर उन्हें भरोसा नहीं है. जिस तरह के नतीजे एग्जिट पोल की एजेंसियां दिख रही हैं. वह धरातल पर नजर नहीं आ रहे।
राहुल मिश्रा
अभी और इंतजार करना चाहिए 3 तारीख को ही सही नतीजा सामने आएंगे.चुनाव के दौरान किसी की लहर जैसी स्थिति नहीं दिख रही थी।
प्रमोद तिवारी
भारतीय जनता पार्टी को 150 से ज्यादा सीट मिलने की बात कही जा रही है. तो उसे पर भरोसा नहीं किया जा सकता.चुनाव का परिणाम बहुत कम अंतर से होगा. इतना बड़ा फर्क नहीं हो सकता।
राजू शुक्ला
एग्जिट पोल के इतिहास को हम देखें तो कई बार एक्जिट पोल सटीक नहीं भी बैठा है. इसलिए इन नतीजे को अंतिम नहीं माना जा सकता और 3 तारीख का इंतजार लोगों को करना चाहिए 3 तारीख के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
रोहित केवट
एग्जिट पोल पर मेरा ज्यादा विश्वास नहीं है ऐसे कई बार एक्जिट पोल गलत साबित हुए हैं इसलिए हमें 3 तारीख तक धैर्य रखना चाहिए।
अमित तिवारी

लाड़ली बहना योजना के चलते बहुत से घरों में त्योहारों के वक्त लोगों को फायदा हुआ है हो सकता है इसी के चलते यह एग्जिट पोल यह बता रहे हैं कि भाजपा की सरकार आ रही है परंतु जनता के मध्य अभी भी बहुत से मुद्दे हैं जिसका निराकरण होना आवश्यक है।
रविन्द्र तोमर

हम मानते हैं कि एग्जिट पोल के रिजल्ट ओवरऑल आसपास ही होते हैं परंतु जिस प्रकार से इतने ज्यादा बहुमत से भाजपा सरकार को कुछ एग्जिट पोल ने जिताया है यह बात पच नहीं रही है।
रामलाल कच्छवाहा

बेरोजगारी ओल्ड पेंशन योजना एवं लाड़ली बहना योजना जैसी बातों का माध्यम वर्गीय जनता में विरोध भी रहा है 20 साल होने के उपरांत अभी भी एक ही सरकार का सत्ता में कागज रहना और ऐसी जगह जहां पर जनता जमीनी स्तर पर सरकार का विरोध कर रही हो और वहां एग्जिट पोल द्वारा इतनी ज्यादा आंकड़ों से भाजपा को जितना यह इस प्रकार के एग्जिट पोल्स कहीं ना कहीं सवाल खड़े करता है।
रोमिल दास

चाहे कोई कुछ भी कहे पर मुझे लाड़ली बहना योजना से बहुत लाभ मिला हमारी आर्थिक स्थिति काफी सुधरी है इसलिए और मेरा परिवार इस योजना के चलते भाजपा सरकार को ही सत्ता में देखना चाहते हैं जिसके कारण मैं और मेरा परिवार कहीं ना कहीं एग्जिट पोल से सहमत हूं।
रमाबाई

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu
Latest Update
Powered by Aplu.io
Unable to load articles. Please try again later.