आरडीयू में बाबूओं सहित कई कर्मचारियों यहां से वहां किया गया
चुनाव से पहले की गई प्रशासनिक सर्जरी से गर्माया माहौल
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) में विधानसभा चुनावों के ठीक पहले करीब आधा दर्जन कर्मचारियों को यहां से वहां किया गया है। कुलसचिव कार्यालय द्वारा की गई प्रशासनिक सर्जरी से चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ कर्मचारी नेताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय स्तर पर किए गए तबादलों में कुछ ऐसे कर्मचारियों को भी निपटा दिया गया है जिन्होने ने विभागों से फाइले गुम होने के मामले में शिकायत की थी। हालांकी विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि तबादले व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरडीयू प्रशासन ने निम्न वर्ग लिपिक राजेश श्रीवास्तव का परीक्षा विभाग से अंकेक्षण शाखा, सरला गौतम का पत्रकारिता विभाग से सामान्य विभाग तबादला कर दिया गया है। इसी तरह राजेंद्र प्रजापति ग्राउंड मैन स्थापना से गणित विभाग,कल्लू रैदास भृत्य गणित विभाग से स्थापना स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं राजेंद्र कुशवाहा भृत्य एचआरडीसी के साथ ही साथ स्थापना विभाग में संलग्नीकरण किया गया है। स्थानांतरण आदेश में साफ-साफ कहा गया है कि स्थानातंरित विभाग से उपस्थिति आने पर ही आगामी माह का वेतन जारी किया जाएगा। वहीं तीन दिनों में कार्यमुक्त करने के भी निर्देश दिए गए है।