देशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
39 IPS ऑफिसर्स को नए साल का तोहफा, मप्र के 3 एडीजी रैंक पर पदोन्नत

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 39 अधिकारियों को नए साल का तोहफा मिला है। केंद्र सरकार की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने इन आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पद से अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नत पाने वालों में सर्वाधिक उत्तर प्रदेश और यूनियन टेरिटरी (यूटी) कॉडर के 14 अधिकारी शामिल हैं।
केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश और यूटी कॉडर से सर्वाधिक 7-7 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। बिहार और मध्य प्रदेश से 3-3 आईपीएस अधिकारियों को एडीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया है। असम-मेघालय, हिमाचल प्रदेश, केरल और पंजाब कॉडर के 2-2 अधिकारियों को एडीजी रैंक में प्रमोशन मिला है।