इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

तिलवारा में घूमते मिले नरसिंहपुर के साहिब, गिरफ्तार- घूम रहा था बनकर फ़र्ज़ी कलेक्टर,सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो , पुलिस कर रही है पूछताछ

जबलपुर,यश भारत। इस समय मध्यप्रदेश में चुनावों की तैयारी को लेकर तबादलों का दौर जारी है, रोजाना आदेश आ रहे हैं, अफसरान के तबादले भी हो रहे हैं, कुछ समय से यह ख़बर भी सुर्खियों में है कि नरसिंहपुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना जी को नरसिंहपुर से हटाया जा सकता है लेकिन यह किसी ने नहीं सोचा था कि कोई व्यक्ति खुदको नरसिंहपुर कलेक्टर बताएगा और यह जाहिर करेगा कि वह नरसिंहपुर का कलेक्टर बन गया है और स्वयं ऋजु बाफना जी ने उसे कलेक्टर का दायित्व सौंपा।

50c248cf c058 4560 a844 5fba7ced3d66
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फर्जी कलेक्टर की फोटो

यह ख़बर चौकाने वाली है, और बेहद आश्चर्यचकित करने वाली है, जब कुछ फोटो वायरल हुए तो पहले यह अफवाह लग रही थी लेकिन बाद में पुलिस ने तस्दीक की और इसे सही पाया। एक व्यक्ति को जबलपुर पुलिस ने पकड़ा है जो अपने आप को नरसिंहपुर का कलेक्टर बता रहा था, यही नहीं नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज से फोटो उठाकर बहुत ही शातिर तरीके से फ़ोटो से कुछ इस तरह छेड़छाड़ की गई कि जिन्हें देखकर कोई भी यह भरोसा कर लेगा कि नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना की जगह इस व्यक्ति की पोस्टिंग नरसिंहपुर कलेक्टर की जगह पर हुई है। हालाँकि जबलपुर पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस तरह का कार्य करने वाला व्यक्ति आखिर ऐसा क्यों कर रहा था और इस तरह के कृत्य से उसने किसी तरह का कोई लाभ उठाने की कोशिश तो नहीं की है। हालाँकि इस ख़बर के सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और सभी उत्सुक हैं कि खुदको नरसिंहपुर कलेक्टर बताने वाला यह शख्स कौन है और उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस ने बताया कि जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में फ्लैट किराए पर लेकर नागपुर का एक व्यक्ति रह रहा था जो अपने आप को नरसिंहपुर कलेक्टर बता रहा था, जिसे पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई है, पूछताछ के बाद विस्तृत खुलासा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button