जबलपुरमध्य प्रदेश
घर में सो रहे मासूम को सांप ने डसा : बुझ गया इकलौता चिराग
जबलपुर, यशभारत। कुंडम थाना अंतर्गत जमगांव में घर में सो रहे डेढ़ वर्ष के मासूम की सर्पदंश से मौत हो गयी। मासूम अपने परिजनों के साथ घर में सो रहा था, तभी अचानक विषैले नाग ने डस लिया।
जानकारी अनुसार मेडिकल पहुंचे परिजनों ने बताया कि उत्कर्ष मरकाम पिता ओमशंकर मरकाम, जमगांव को सर्प काटने के बाद मेडिकल में भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
पिता का रो रोकर बुरा हाल
बेटे की असमय मौत के बाद परिजनों ने आपा खो दिया। मृतक मासूम उनके परिवार का इकलौत चिराग था, जिसे मौत ने निगल लिया।