Multibagger Stock पेनी स्टॉक में प्रतिदिन लग रहा हाई सर्किट, 6 महीने में दे चुका है 294% का वापसी

Multibagger Stock :- पेनी स्टॉक में प्रतिदिन लग रहा हाई सर्किट, 6 महीने में दे चुका है 294% का वापसी एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को बहुत ही कम समय में जबरदस्त वापसी कर रहा है। पिछले 5 दिनों में ही कंपनी के शेयर 19 फीसदी में बढ़ चूका है। पिछले एक महीने में इसने 97 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 294 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
Multibagger Stock पेनी स्टॉक में प्रतिदिन लग रहा हाई सर्किट, 6 महीने में दे चुका है 294% का वापसी

आपको बता दे की मल्टीबैगर स्टॉक कम समय में बंपर रिटर्न देते तो हैं लेकिन इनमें काफी रिस्क होती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों को किसी भी शेयर को लंबे समय तक होल्ड करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकिइसमें जायद रिटर्न्स मिल सकता है। यह एक पेनी स्टॉक है जिसकी कीमत इस समय 1 रुपये से भी कम है। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट भी लगा है और यह पर 0.75 के भाव पर बंद हो गयी थी।
हाल में ही हुआ स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी
Avance Technologies ने हाल ही में इक्विटी शेयरों के स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसके तहत प्रत्येक 10 रुपये के मूल इक्विटी शेयर को 5 रुपये के 2 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया गया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 मार्च 2023 को तय किया गया था। यह स्टॉक इस समय अपने 52 वीक हाई पर ट्रेड कर रहा Get App है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लगा है। एवेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का मार्केट कैप 29.73 करोड़ रुपये दिए गए है।
Avance Technologies एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को बहुत ही कम समय में जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 5 दिनों में ही कंपनी के शेयर 19 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक महीने में इसने 97 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 294 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
एवेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन डिजाइन और डेवलप का कार्य करता है। कंपनी मोबाइल वेब इंटीग्रेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड साथ ही मार्केटिंग, सब्सक्राइबर मैनेजमेंट, कॉल कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए प्लेटफॉर्म ऑफर करती है। एवेंस टेक्नोलॉजीज भारत के क्लाइंट्स को सर्विस देती है। कंपनी ने अपने हालिया तिमाही नतीजों में बेहतर प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़े :-
पहले बशीर फिर रजा, नूर और अब पंजवर, विदेश में चुन-चुन कर मारे जा रहे हैं भारत विरोधी आतंकी
Multibagger Stock पेनी स्टॉक में प्रतिदिन लग रहा हाई सर्किट, 6 महीने में दे चुका है 294% का वापसी