कोतवाली, मदनमहल में सटोरियों पर कार्रवाई : 7 आरोपी गिरफ्तार, नगद 13 हजार 300 रूपये जब्त
जबलपुर, यशभारत। संसकारधानी में सट्टा का कारोबार चरम पर है। जिसकी बानगी उसवक्त देखने को मिली जब क्राईम ब्रांच तथा थाना कोतवाली एवं मदनमहल की टीम द्वारा 7 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 13 हजार 300 रूपये जप्त किये गये।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि निवाडग़ंज गल्ला मंडी में नरेश ठाकुर निवासी सिंघई कालोनी एवं पियूष चौरसिया कुछ लोगों के साथ मिलकर सट्टा खिला रहा हैं सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा नरेश ठाकुर एवं पियूष चौरसिया तथा कुछ लोग सट्टा पट्टी लिखाते भीड़ लगाये दिखे पुलिस को देखकर नरेश ठाकुर भाग गया । घेराबंदी कर पियूष चौरसिया 31 वर्ष निवासी पानदरीबा, शुभम साहू निवासी पानदरीबा , राहुल रैकवार 28 वर्ष निवासी गढ़ा लार्डगंज, सचिन सोनी 23 वर्ष निवासी फूटाताल हनुमानताल को दबोच लिया।
इसी प्रकार मदनमहल में क्राईम बं्राच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दानव बाबा मंदिर के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहा है। जिसके बाद पुलिस ने राजबहादुर लोधी 60 वर्ष निवासी मरघटाई के बाजू से , हाथीताल थाना गोरखपुर, सुरेश यादव 45 वर्ष,अनिल जायसवाल 48 वर्ष निवासी कुलियाना आमनपुर को दबोचकर कार्रवाई की गई।