अधारताल में कोचिंग जाते समय नाबालिग से छेड़छाड़ :पुराने बदमाश ने कहा मान जाओ नहीं तो उठा कर ले जाऊंगा

जबलपुर यश भारत |अधारताल के कंचनपुर में छेड़छाड़ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है क्षेत्र का पुराना बदमाश नाबालिग किशोरी को कोचिंग आते जाते समय छेड़ रहा था लेकिन लोक लाज के कारण किशोरी मामले को टाल रही थी हद तो तब हो गई जब कल किशोरी कोचिंग जा रही थी उसी समय आरोपी युवक ने अश्लील कमेंट कर दिए और धमकी दी जिसके बाद डरी सहमी किशोरी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कंचनपुर क्षेत्र अंतर्गत निवासी किशोरी ने बताया कि वह कोचिंग जा रही थी तभी क्षेत्र का पुराना बदमाश उसे रास्ते में मिला जहां उसने बीच रास्ते रोक कर छेड़छाड़ की जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए कहा की मान जाओ नहीं तो उठा कर ले जाऊंगा पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|