जबलपुरमध्य प्रदेश
युवक को चाकु से गोदकर बदमाश और उनके साथी फरार : दुकान से लौट रहा था, रंजिशन किया वार
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के करमेता में दुकान बंद कर, घर लौट रहे एक युवक के साथ जमकर चाकूबाजी होने का मामला सामने आया है। जहां करीब 4 आरोपियों ने युवक को बीच रास्ते रोककर गालीगलौच की। जब युवक ने विरोध किया तो चाकुओं से गोदकर फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियोंं को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि निखिल पटैल पिता राजेन्द्र पटैल 23 साल ने बताया कि वह पुरानी बस्ती , करमेता का निवासी है। देर रात अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था। तभी अभिषेक दुबे और उसके साथियों ने बीच रास्ते रोककर रंजिशन, गालीगलौच शुरु कर दी। जब उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर, चाकूबाजी कर दी।