जबलपुरमध्य प्रदेश
बके से हमला कर उड़ा दी ऊंगलियां : ट्रेक्टर चालक समय पर नहीं पहुंचा तो मालिक ने लिया बदला
जबलपुर, यशभारत। पनागर में के बिछुआ में ट्रेक्टर चालक आने में लेट हो गया तो ट्रेक्टर मालिक ने जमकर गालीगलौच की। जब पीडि़त ने विरोध किया तो बके से पंजे में हमला कर उंगलियां काट दी और मौके से फरार हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि पे्रमलाल उर्फ सिगाड़ा गोटिया 25 वर्ष निवासी ग्राम बिछुआ छत्तरपुर ने बताया कि पे्रमलाल यादव का टे्रक्टर चलते हैं । जिसका उसके गांव में आना जाना होता है। पे्रमलाल ने उसे बाइक से छत्तरपर भेजा था, वह लेट हो गया तो प्रेमलाल ने गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी। उसने गालियां देने से मना किया तो घास काटने वाले बका से हमलाकर हाथ का पंजा और सिर घायल कर दिया।