जबलपुरमध्य प्रदेश
मेडिकल में अधेड़ की मौत के बाद परिजन लेने नहीं आए शव : पुलिस कर रही तलाश
जबलपुर, यशभारत। जीवन की डोर टूटने के बाद अपने ही पराए हो जाते है। इसकी बानकी मेडिकल अस्पताल में उस वक्त देखने को मिली जब एक अधेड़ की मौत के बाद परिजन गायब हो गए और अस्पताल में शव को लेने भी नहीं आए। जिसके बाद पुलिस परिजनों को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक मुन्ना पिता जगन्नाथ कुमार 55 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर गोरखपुर जबलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसे 108 एंबुलेंस से 11 मई 2022 को मेडिकल अस्पताल में श्वास संबंधी बीमारी के उपचार हेतु भर्ती किया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है । मृतक के परिजन कि अभी तक तलाश करने पर पता नहीं चल पाया है । कोई जानकारी प्राप्त होने पर थाना गोरखपुर जबलपुर को मोबाइल नंबर 7587632949 पर सूचित करें।