देश में कोरोना का नया उछाल: 10 दिन में 40 मौतें, 3000 नए मामले; केरल में कोविड टेस्ट अनिवार्य

नई दिल्ली/मुंबई, भारत में कोरोना वायरस के मामलों और संबंधित मौतों की संख्या में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। पिछले 10 दिनों में देश भर में 3000 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 40 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। प्रतिदिन औसतन 350 से अधिक नए केस दर्ज हो रहे हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6815 हो गई है।
केरल में स्थिति चिंताजनक, टेस्टिंग अनिवार्य:
देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले केरल में दर्ज किए गए हैं, जहां इनकी संख्या 2053 है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 324 नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों में कर्नाटक से दो, जबकि केरल, दिल्ली और झारखंड से 1-1 मरीज शामिल है।
केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने इस नए वैरिएंट को बुजुर्गों और सह-रुग्णता (दूसरी बीमारियों) वाले मरीजों के लिए अधिक खतरनाक बताया है। राज्य के सभी अस्पतालों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ वाले हर मरीज का कोविड टेस्ट अनिवार्य रूप से किया जाए। केरल स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को जून 2023 में जारी की गई कोविड गाइडलाइन का पालन करने और सभी को मास्क लगाना अनिवार्य करने के भी निर्देश दिए हैं।
अन्य राज्यों की तैयारी:
- पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने लोगों को घबराने की जरूरत न होने का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज की पूरी व्यवस्था है।
- गुजरात: गुजरात सरकार ने कोविड से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार होने का दावा किया है। स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वैरिएंट ओमिक्रॉन परिवार का ही है और यह इतना गंभीर नहीं है।
- कर्नाटक: गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 25 बेड का एक समर्पित कोविड वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें आईसीयू (वेंटिलेटर सहित), हाई डिपेंडेंसी यूनिट और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष बेड शामिल हैं।
- उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को गाइडलाइन जारी कर जिला प्रशासन को अस्पतालों में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही, इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों, सांस से जुड़े गंभीर संक्रमण और कोविड मामलों की रिपोर्टिंग को अनिवार्य कर दिया गया है।
- हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में कोविड का पहला मामला 3 जून को सिरमौर जिले के नाहन में सामने आने के बाद, 4 जून से अस्पतालों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।देश भर में बढ़ते मामलों को देखते हुए, स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।