राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपी सोनम की आज कोर्ट में पेशी, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा;
पूरे परिवार को समाज से बेदखल करने की मांग

शिलॉन्ग, : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हत्याकांड की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम को पुलिस देर रात शिलॉन्ग के सदर थाने लेकर पहुंची, जहां रात में ही उसका मेडिकल कराया गया। आज सोनम को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच, पुलिस बाकी चार आरोपियों – राज कुशवाहा, विशाल राजपूत, आकाश और आनंद – को लेकर भी शिलॉन्ग पहुंच रही है।
हत्या के समय सोनम थी मौजूद, प्रेमी राज ने पर्दे के पीछे से रची साजिश:
जांच में खुलासा हुआ है कि जिस समय राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी, उस समय सोनम वहीं मौके पर मौजूद थी। हालांकि, उसका प्रेमी राज कुशवाहा इस दौरान मेघालय में मौजूद नहीं था, लेकिन शिलॉन्ग पुलिस के मुताबिक, उसने पर्दे के पीछे से पूरी योजना बनाई थी और लगातार सोनम के संपर्क में था। सूत्रों ने बताया कि पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को लेकर सीन रिक्रिएशन (घटना का नाट्य रूपांतरण) भी करा सकती है।
फिलहाल, सोनम को शिलॉन्ग के सदर थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है, जहां सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं और किसी को भी थाना कैंपस के भीतर जाने की अनुमति नहीं है।
देर रात हुआ सोनम का मेडिकल चेकअप:
मेघालय पुलिस मंगलवार रात करीब 12 बजे सोनम को गुवाहाटी एयरपोर्ट लेकर पहुंची थी। वहां से रात 12:45 बजे टीम सदर थाना पहुंची। रात 1:30 बजे पुलिस सोनम को मेडिकल चेकअप के लिए गणेश अस्पताल ले गई, जहां रात 2:45 बजे तक उसका मेडिकल चेकअप चला। इसके बाद देर रात 3:45 बजे पुलिस सोनम को वापस सदर थाना लेकर लौटी।
राजा के पिता का बड़ा खुलासा: शादी के बाद भी सोनम ने नहीं बनाए थे संबंध:
इस पूरे मामले पर राजा रघुवंशी के पिता ने एक बड़ा और भावुक खुलासा किया है। उन्होंने रघुवंशी समाज से अपील करते हुए कहा है कि सोनम के पूरे परिवार को समाज से बाहर कर दिया जाए। राजा के पिता ने बताया कि सोनम के पूरे परिवार को मालूम था कि सोनम का किसी और से अफेयर है और इसी वजह से उनके घर में आए दिन झगड़ा होता था। मोहल्ले वालों ने भी उनके परिवार की आपसी लड़ाई और बहस की आवाजें सुनी थीं।
राजा के पिता ने दर्द बयां करते हुए कहा, “शादी के बाद भी सोनम ने मेरे लड़के से संबंध नहीं बनाए थे। मेरा लड़का अपनी मम्मी से कहता था कि वह तो मुझसे ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे मैं उसे भगा के लाया हूं। हमने अपने बेटे की शादी धूमधाम से की थी। अभी भी राजा का पूरा कमरा सजा हुआ है, राजा कह रहा था कि शादी के बाद भी वह बात करने को राजी नहीं है। मैं तो उससे शादी करके पछता रहा हूं।”उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा, “मेरे बेटे की हत्या में जो भी शामिल है, सबको फांसी मिलनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में अभी और भी लोग सामने आएंगे, जिनमें सोनम के पिता की फैक्ट्री के लोग भी पकड़े जाएंगे।” आक्रोशित पिता ने फिर दोहराया, “मैं तो रघुवंशी समाज से कहूंगा पूरे परिवार को समाज से बेदखल कर दो। उनको मौत की सजा होनी चाहिए। मेरे बेटे की हत्या करने वाले और इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। पब्लिक ने तो आरोपियों को मारा, पब्लिक में बहुत आक्रोश है।”यह मामला अब एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस बन चुका है, जिसमें कई नए पहलू सामने आ रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे हत्याकांड का सच सामने आएगा।